Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
फ्रांस में खेले गए बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अमित पंघाल और संजीत ने जीता स्वर्ण पदक, आशीष कुमार ने भी लगाया गोल्डन पंच
Saturday, October 31, 2020 5:59:12 PM - By खेल डेस्क

आशीष कुमार
कोरोना काल के बाद रिंग में लौटे भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पंघाल ने फाइनल मैच में, जहां अमेरिका के रेने अब्राहम को हराया, तो वहीं संजीत ने फ्रांस के सोहेब बूफिया को मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।
एशियाई खेल चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात खेले गुए मैच में अमेरिका के रेने अब्राहम को 3-0 से मात दी। एशियाई खेलों में रजत पदक को अपने नाम कर चुके आशीष कुमार को 75 किलोवर्ग का उस समय विनर घोषित कर दिया गया, जब उनके साथ फाइनल मैच खेलने वाले अमेरिका के जोसेफ जेरोम हिक्स चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए। कविंदर बिष्ट (57 किलो) को फाइनल मैच में जो सैमुअल के खिलाफ 2-1 से हारने के बाद इस टूर्नामेंट में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।