Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
आज इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, बन जाएंगे सबसे बड़े T-20 बल्लेबाज!
Monday, October 5, 2020 7:07:33 PM - By खेल डेस्क

विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हैं। 12 सीजन गुजरने के बाद भी उनकी टीम एक बार भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। चार मैच में तीन जीत और एक हार के साथ आरसीबी फिलहाल अंकतालिका में तीसरे क्रम पर है। आज शाम होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विराट सेना अंकतालिका में नंबर एक पायदान पर आना चाहेगी।

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलकर खुद विराट ने अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। अबुधाबी के मैदान में उनके बल्ले से सीजन की पहली फिफ्टी निकली थी, इसके पहले वह 3, 1 और 14 रन ही बना पाए थे। आज के मैच में भी टीम उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, इसके साथ-साथ खुद कोहली का बल्ला एक बड़े रिकॉर्ड का इंतजार कर रहा होगा।

फैंस के बीच 'सुपर वी' के नाम से विख्यात किंग कोहली अगर आज 10 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 270 पारियों में कोहली के नाम टी-20 क्रिकेट में 41.05 की औसत से 8990 रन दर्ज हैं। 134.25 की स्ट्राइक रेट से रन पीटने वाले इस खिलाड़ी के नाम पांच शतक और नौ अर्धशतक भी दर्ज हैं।

इतना ही नहीं विराट कोहली आईपीएल के भी सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। 181 मैच में उनके बल्ले से 5502 रन निकल चुके हैं। इसके अलावा कोहली अगर आठ छक्के और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में 200 सिक्सर उड़ाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा इससे पहले यह कारनामा कर चुके हैं।