ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया
Wednesday, October 25, 2023 10:38:10 PM - By Sport Desk
ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से जीत हासिल की है. यह वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट पर 399 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 21 ओवर में 90 रनों पर ही ढेर हो गई. नीदरलैंड्स के लिए विक्रजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली. जबकि तेजा निदामनुरू ने 14 और स्कॉट एडवर्ड्स 12 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्मा एक बार फिर हीरो बने और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मिचेल मार्श ने 2 विकेट झटके. जबकि स्टार्क, हेजवुड और कमिंस को 1-1 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट पर 399 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 21 ओवर में 90 रनों पर ही ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज शतक जड़ दिया है. उन्होंने 40 गेंद पर शतक जड़ा. जबकि स्टीव स्मिथ ने 71 और लाबुशेन ने 62 रन बनाए. नीदरलैंड्स के लिए लोगान वैन बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. बास डी लीडे ने 2 विकेट झटके. जबकि आर्यन दत्त को एक सफलता मिली.