Wednesday, September 27, 2023

न्यूज़ अलर्ट
1) अंशुमान सिंह "राजपूत" : सिनेमा की दुनियां का एक चमकता सितारा .... 2) ट्रक के बाद अब राहुल गांधी ने ट्रेन से की यात्रा.... 3) बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट की जारी, कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट.... 4) 'नाजियों की जन्नत बन गया कनाडा', जयशंकर ने सुनाई खरी खरी.... 5) चांदी में आज फिर 450 रुपये की गिरावट.... 6) क्या डेल्टा कॉर्प का गेम ओवर? .... 7) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा....
रेली के एक शिव मंदिर में मुस्लिम महिला ने पढ़ी नमाज
Monday, September 18, 2023 11:10:19 AM - By News Desk

तस्वीर सांकेतिक है
पिछले दिनों आपने एक खबर सुनी होगी कि सरकारी बस को बीच रास्ते पर रोककर नमाज पढ़ी गई। इस मामले में बस के सहायक परिचालक और चालक को सस्पेंड किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद कंडेक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक नए मामले में सुर्खियां बटोर ली हैं। बरेली के एक शिव मंदिर में मुस्लिम महिला के नमाज पढ़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में अब बरेली पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

शिव मंदिर में नमाज पढ़ने की वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा था। इस मामले में जिले के एसएसपी ने खुद ही कमान संभाली और घटना की जांच की जिम्मेदारी सर्किल ऑफिसर को दी। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को सबिना, नजीरा नामक दो महिलाओं को हिरासत में लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें चमनशाह नामक एक मौलवी ने कहा था कि इस जगह पर नमाज पढ़ने से सभी दिक्कतें ठीक हो जाएंगी। इसके बाद उन्होंने यहां नमाज पढ़ने का फैसला किया।