अँधेरी विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक काँग्रेस क्रमांक 75 के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन एमपीसीसी कोषाध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी के हाथों संपन्न हुआ। ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष परवेज़ अहमद खान (तबरेज़) के इस जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन पर क्षेत्र के नए पुराने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुंबई काँग्रेस के सचिव व पूर्व नगरसेवक क्लाईव डायस, रोशन दुधवडकर, जगदीश अमीन (अन्ना) विशेष रूप से उपस्थित थे। नगरसेविका विन्नी डिसोजा, फारूकी, इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता अशोक देसाई, मुंबई काँग्रेस सचिव ठाकुर रमेश सिंह, सुधीर कावा, मुहम्मद अली, इस्माईल सैयद, ज़ुबेर फ़ारूक़ी, शफ़ीक़ अंसारी, रईसा गिल, अर्जुन राठौड़, इमरान शेख, युसूफ़ खान, युसूफ शाह, मेहताब शेख, शकील अंसारी, अली अहमद खान, इत्यादि नेताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
साथ ही नगरसेविका विन्नी डिसोजा, माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के जिलाध्यक्ष गफूर खान, महिला कांग्रेस नेत्री गुरप्रीत कौर चड्ढा, मॉडल और एक्टर पम्मी, इज़हार फारूकी, असलम फारूकी, ब्लॉक 74 के अध्यक्ष पांडुरंग चव्हाण ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति कराई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबू अल्ले, शशिकांत पेडमकर, गणेश शेगर सहित तारिक़, तौफ़ीक़, वक़ार, मड्डा स्वामी इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
www.citizenalert.in
Pls download mobile app:
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.farsoft.citizenalert