Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
करवा चौथ विशेष: भारतीय पुरूष भी रखना चाहते हैं पत्नियों के लिए करवा चौथ व्रत
Friday, October 30, 2015 11:17:49 AM - By सखी-सहेली डेस्क

करवा चौथ
एक सर्वे में पता चला है कि पत्नी के लिए व्रत रखने से पति-पत्नी के आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। विवाहित भारतीय पुरूष अपनी पत्नी के लिए उपवास करना चाहते हैं। वे उत्सव को पत्नी के साथ मिलकर मनाना चाहते हैं और उपवास के अनुभव को साझा करना चाहते हैं। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है। ऑनलाइन विवाह मंच शादी डॉट कॉम ने 24 से 36 वर्ष की उम्र के 4,920 विविाहित और 4,355 अविवाहित पुरूषों पर एक ऑनलाइन सर्वे किया। पुरूषों से यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपनी पत्नी के लिए उपवास करेंगे, 62.1 प्रतिशत ने "हां" कहा, 17.6 प्रतिशत ने कहा "शायद" और 20.3 प्रतिशत ने "ना" कहा।
उपवास करने के कारण भी सबके अलग रहे। इनमें 41.1 प्रतिशत ने कहा कि वे इसलिए उपवास करना चाहते हैं क्योंकि वे साथ मिलकर उत्सव मनाना चाहते हैं और अनुभवों को साझा करना चाहते हैं, जबकि 32.6 प्रतिशत ने कहा कि वे अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए उपवास करना चाहते हैं।
शादी डॉट कॉम के सीइओ गौरव रक्षित ने कहा, "बदलते समय के बावजूद हम मानते हैं कि पुरूष और महिलाएं करवा चौथ जैसे मौकों पर समानता और आपसी सम्मान पर आधारित अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं। यह सर्वे आज के युवा की प्रगतिशील विचारधारा की पुष्टि करता है।"
सर्वे में पुरूषों से यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपनी पत्नी के उनके लिए उपवास करने को सही समझते हैं, 61.4 प्रतिशत विवाहित पुरूषों ने इसे सही ठहराया और 38.6 प्रतिशत ने इसे सही नहीं माना। अविवाहित पुरूषों का जवाब भी इस मामले में लगभग समान ही था।
लेकिन कुल मिलाकर अधिकांश विवाहित पुरूषों का मानना है कि उपवास का उनके रिश्ते पर प्रभाव पड़ता है। 73.9 प्रतिशत विवाहित पुरूषों ने माना कि यह उनके रिश्ते को मजबूत बनाता है, जबकि 26.1 प्रतिशत ने कहा कि जरूरी नहीं कि यह उनके रिश्ते पर असर डालता है।