Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
अजरबैजान के वुगार रासलोव नें टाईब्रेक मे जीता चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़
Monday, September 28, 2020 11:31:24 PM - By न्यूज डेस्क

वुगार रासलोव
मुंबई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ऑनलाइन ब्लिट्ज़ का खिताब अजरबैजान के ग्रांड मास्टर वुगार रासलोव नें टाईब्रेक मे अपने नाम कर लिया उन्होने चार अन्य खिलाड़ियों के साथ कुल 9 राउंड मे 8 अंक बनाए । टाईब्रेक के आधार पर ही पेरु के इंटरनेशनल मास्टर टेरी रेनातों, भारत के हर्षा भारतकोठी और हमवतन वुगार आसादिली क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर आने मे कामयाब रहे ।
दरअसल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मस्तिस्क आघात से जूझ रहे बेंगलोर के शतरंज कोच दुर्गेश कुमारस्वामी की मदद जुटाना था और शतरंज खिलाड़ियों नें एक उदाहरण पेश करते हुए कुल 11 लाख रुपेय एकत्र किए जो अब उनके परिवार को सौंप दिये गए है ।

प्रतियोगिता मे विश्व नंबर 10 अनीश गिरि नें भी भाग लेकर इस नेक काम मे भाग लिया । प्रतियोगिता मे पांचवे से दसवें स्थान तक अर्जुन कल्याण , कनन गराएव ,अरोण्यक घोष ,लियॉन मेन्दोंसा ,शार्दूल गागरे और समृधा घोष क्रमशः रहे ।