Thursday, April 18, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
अजरबैजान के वुगार रासलोव नें टाईब्रेक मे जीता चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़
Monday, September 28, 2020 11:31:24 PM - By न्यूज डेस्क

वुगार रासलोव
मुंबई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ऑनलाइन ब्लिट्ज़ का खिताब अजरबैजान के ग्रांड मास्टर वुगार रासलोव नें टाईब्रेक मे अपने नाम कर लिया उन्होने चार अन्य खिलाड़ियों के साथ कुल 9 राउंड मे 8 अंक बनाए । टाईब्रेक के आधार पर ही पेरु के इंटरनेशनल मास्टर टेरी रेनातों, भारत के हर्षा भारतकोठी और हमवतन वुगार आसादिली क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर आने मे कामयाब रहे ।
दरअसल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मस्तिस्क आघात से जूझ रहे बेंगलोर के शतरंज कोच दुर्गेश कुमारस्वामी की मदद जुटाना था और शतरंज खिलाड़ियों नें एक उदाहरण पेश करते हुए कुल 11 लाख रुपेय एकत्र किए जो अब उनके परिवार को सौंप दिये गए है ।

प्रतियोगिता मे विश्व नंबर 10 अनीश गिरि नें भी भाग लेकर इस नेक काम मे भाग लिया । प्रतियोगिता मे पांचवे से दसवें स्थान तक अर्जुन कल्याण , कनन गराएव ,अरोण्यक घोष ,लियॉन मेन्दोंसा ,शार्दूल गागरे और समृधा घोष क्रमशः रहे ।