Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लिस्ट, मजबूत और कमजोर पक्ष, जानें सबकुछ
Sunday, September 20, 2020 4:49:01 PM - By खेल डेस्क

सांकेतिक चित्र
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर से हो चुका है। ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से मात दी। इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस बार भी प्लेऑफ के चार प्रबल दावेदारों में से एक होगी। मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स जैसी हाई प्रोफाइल टीम नहीं होने के बाद सनराइजर्स किसी से कम नहीं है, क्योंकि उसके पास शानदार कोचिंग स्टाफ है।

यही नहीं, कप्तान के रूप में इस सत्र में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर के रूप में सनराइजर्स के पास करिश्माई कप्तान है, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है। चार साल पहले वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने खिताब जीता था और वह तीन बार 'ऑरेंज कैप' हासिल कर चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मैच तीन नंवबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रात 7.30 बजे से खेला जाएगा।। सभी टीमों को लीग राउंड के दौरान एक-दूसरे से दो मैच खेलने होंगे, ऐसे में सभी टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी।

Hindustan Hindi Newsआपका शहर

होमदेशकोविड 19ई-पेपरराज्यविदेशन्यूज़ ब्रीफऑफिस@होममनोरंजनIPL 2020क्रिकेटखेलपॉडकास्टप्रवासी भारतीयवीडियोपंचांग-पुराणबिजनेसफोटोबोर्ड रिजल्ट्सकरियरवेब स्टोरी#AltZLifeहेल्थलाइफस्टाइलओपिनियनगैजेट्सऑटोक्राइमजोक्सअनोखीनंदनहिन्दुस्तान सिटीवायरल न्यूज़हिन्दुस्तान स्मार्ट

हिंदी न्यूज़ › क्रिकेट › IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लिस्ट, मजबूत और कमजोर पक्ष, जानें सबकुछ
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लिस्ट, मजबूत और कमजोर पक्ष, जानें सबकुछ
sunrisers hyderabad twitter
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली | Published By: Mridula Bhardwaj
Updated: Sun, 20 Sep 2020 04:11 PM

अ+अ-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर से हो चुका है। ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को पांच विकेट से मात दी। इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे संतुलित टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस बार भी प्लेऑफ के चार प्रबल दावेदारों में से एक होगी। मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स जैसी हाई प्रोफाइल टीम नहीं होने के बाद सनराइजर्स किसी से कम नहीं है, क्योंकि उसके पास शानदार कोचिंग स्टाफ है।

यही नहीं, कप्तान के रूप में इस सत्र में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर के रूप में सनराइजर्स के पास करिश्माई कप्तान है, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है। चार साल पहले वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने खिताब जीता था और वह तीन बार 'ऑरेंज कैप' हासिल कर चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मैच तीन नंवबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रात 7.30 बजे से खेला जाएगा।। सभी टीमों को लीग राउंड के दौरान एक-दूसरे से दो मैच खेलने होंगे, ऐसे में सभी टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी।

IPL 2020, RCB vs SRH: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे बेंगलोर-हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

खिलाड़ी देश रोल
डेविड वॉर्नर (कप्तान) ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज
केन विलियमसन न्यूजीलैंड बल्लेबाज
मनीष पांडे भारत बल्लेबाज
विराट सिंह भारत बल्लेबाज
प्रियम गर्ग भारत बल्लेबाज
अब्दुल समद भारत बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा भारत बल्लेबाज
मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर
फैबियन ऐलन वेस्टइंडीज ऑलराउंडर
विजय शंकर भारत ऑलराउंडर
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान ऑलराउंडर
राशिद खान अफगानिस्तान ऑलराउंडर
संजय यादव भारत ऑलराउंडर
भुवनेश्वर कुमार भारत गेंदबाज
खलील अहमद भारत गेंदबाज
संदीप शर्मा भारत गेंदबाज
सिद्धार्थ कौल भारत गेंदबाज
बिली स्टांलेक ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज
टी नटराजन भारत गेंदबाज
शाहबाज नदीम भारत गेंदबाज
जॉनी बेयरेस्टो इंग्लैंड विकेटकीपर-बल्लेबाज
ऋद्धिमान साहा भारत विकेटकीपर-बल्लेबाज
श्रीवस्त गोस्वामी भारत विकेटकीपर-बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद का मजबूत पक्ष:
सनराइजर्स की दो बड़ी ताकत हैं- उनका टॉप ऑर्डर और उनकी गेंदबाजी। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 2019 में सामने आई थी। बाएं-दाएं हाथ की यह जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। कप्तान विलियमसन की कूलनेस कमाल की है । वह सही अर्थों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। नंबर 4 के रूप में मनीष पांडे मजबूत स्ट्राइकर हैं। हालांकि, पिछले सीजन में वह कंसीस्टेंसी नहीं दिखा पाए थे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा उनका प्रदर्शन सुधरता चला गया। भुवनेश्वर कुमार के रूप में टीम के पास सबसे शानदार गेंदबाज हैं। 30 वर्षीय यह गेंदबाज दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से कोई पेशेवर मैच नहीं खेला है। उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। उनके साथ खलील अहमद, संदीप शर्मा, बासिल थंपी और सिद्धार्थ कौल हैं। बावजूद इसके सनराइजर्स की गेंदबाजी की ताकत उनके स्पिनरों में छिपी है। राशिद खान को टी-20 का दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। उनके साथ नबी, शाहबाज नदीम और फेबियन ऐलन विपक्षियों को चौंकाने के लिए काफी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद का कमजोर पक्ष:
मध्यक्रम में अस्थिरता उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। टीम डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो पर बहुत ज्यादा निर्भर है। जिन भारतीय खिलाड़ियों पर टीम ने निवेश किया है, उन्हें जमने की जरूरत है। मनीष पांडे अपनी क्षमताओं को साबित कर चुके हैं। विजय शंकर भी एक अहम खिलाड़ी हैं। उन्हें भी पारी के अंतिम चरण में अपनी योगदान देना होगा। टीम में युवा प्रियम गर्ग और विराट सिंह अपना करियर शुरू कर रहे हैं। इनसे भी टीम को काफी उम्मीद है। मध्यक्रम में विकल्प ना होने के कारण टीम संकट के समय ढह जाती है। यदि उन्हें मिडिल ऑर्डर में कोई कंसीस्टेंट परफॉर्मर मिल जाता है तो टीम में बड़ा बदलाव आ सकता है। फेबियन ऐलन को कुछ मैचों में मौके मिलना चाहिए।