Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
सुशांत केसः MSHRC ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को दी क्लीन चिट
Thursday, September 17, 2020 3:13:39 PM - By न्यूज डेस्क

सुशांत सिंह
सुशांत सिंह राजपूत के शव को देखने के लिए शवगृह में 'रिया चक्रवर्ती को एंट्री' देने के मामले में महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (MSHRC) ने बुधवार को कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को क्लीन चिट दे दी है। MSHRC ने दावा किया है कि उन्होंने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर इस मामले की जांच की थी लेकिन उन्होंने कूपर अस्पताल या पुलिस की ओर से कोई 'उल्लंघन' नहीं पाया है। MSHRC ने कहा कि 'प्रोटोकॉल का पालन' किया गया है।

MSHRC ने मांगी थी विस्तृत रिपोर्ट

कुछ दिन पहले MSHRC ने कूपर अस्पताल को रिया चक्रवर्ती को उस समय शवगृह में जाने की कथित तौर पर अनुमति देने के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा था, जब सुशांत का पोस्टमार्टम चल रहा था।

इसके बाद, आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों ने कहा कि मुंबई पुलिस के अधिकारी पिछली बार आयोग के सामने पेश नहीं हो पाए थे क्योंकि वो उस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित थे। वहीं कूपर अस्पताल के डीन डॉक्टर पिनाकिन गुर्जर ने आयोग के सामने पेश होकर शवगृह में 'रिया को एंट्री' देने के आरोपों को खारिज कर दिया था। हालांकि, आयोग अस्पताल के जवाब से संतुष्ट नहीं था और उसने विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।

फॉरेंसिक रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए एम्स फोरेंसिक एक्सपर्ट से मिलेगी CBI टीम

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही CBI की टीम जल्द AIIMS के डॉक्टरों से मिलने वाली है। बता दें, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को सूत्रों ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए CBI की टीम गुरुवार को एम्स फोरेंसिक एक्सपर्ट से मुलाकात करेगी।

हत्या के एंगल को खारिज नहीं करते हुए, एम्स पैनल ने पहले कहा था कि रिपोर्ट को आने में दो सप्ताह का समय लगेगा। पिछले हफ्ते, एम्स फॉरेंसिक के हेड डॉ सुधीर गुप्ता, जो फोरेंसिक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि हत्या की संभावना की जांच की जानी चाहिए।

इससे पहले दिवंगत अभिनेता की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव के साथ एम्स पैनल के तीन सदस्य 5 सितंबर को सीबीआई टीम के साथ सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर गए थे। सीबीआई की टीम को इमारत की छत के दृश्य रिकॉर्ड करते देखा गया था। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही CBI के अधिकारी एम्स की रिपोर्ट का आकलन करने के लिए अब दिल्ली जाएंगे।