Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
UAE के 45 डिग्री तापमान से घबराए खिलाड़ी,
Monday, September 14, 2020 7:33:29 PM - By खेल डेस्क

सांकेतिक चित्र
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी को संभालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. ट्रेंट बाउल्ट इस समय यूएई में हैं, जहां वे मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में खेलेंगे.


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट (Trent Bolt) ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) की गर्मी को संभालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. ट्रेंट बाउल्ट इस समय यूएई में हैं, जहां वे मुंबई इंडियंस (MI) के साथ आईपीएल में खेलेंगे. ट्रेंट बाउल्ट को मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitlas) से ट्रेड किया है. लीग के इस सीजन के पहले मैच में मुंबई का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जारी किए एक वीडियो में बाउल्ट ने कहा कि अभी तक सबसे बड़ी चुनौती 45 डिग्री में तैयारी करने की रही है. मैं एक बहुत छोटे देश से आता हूं, न्यूजीलैंड, जहां का तापमान इस समय सात या आठ डिग्री होगा. वह सर्दियों का मौसम है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ और फ्रेंचाइजियों के लिए खेला हूं मैं मुंबई परिवार का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं.

लसित मलिंगा की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई ट्रेंट बोल्ट ही करेंगे. ट्रेंट बोल्‍ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे, लेकिन इस बार वे चार बार की चैम्पियन टीम से पहली बार जुड़ें हैं. लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्हें टीम में ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. नई टीम से जुड़ने के बारे में ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिए मुंबई इंडियंस की तरह बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ न खेलना राहत की बात होगी. उन्होंने कहा कि जाहिर है, मैंने कुछ अन्य फ्रेंचाइजियों का भी प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन मैं इस मुंबई परिवार का हिस्सा बन कर बहुत उत्साहित हूं. अपने अनुभव से कहूं तो मैंने मुंबई के खिलाफ खेला है और जब आप ऐसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलते है तो चुनौती डराने वाली होती है. इस मामले में इस बार दूसरी तरफ होना और इस शांत समूह का हिस्सा बनना अच्छा है. यूएई में क्रिकेट खेल चुके ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का दमखम है. इस 31 साल के गेंदबाज ने कहा कि मैंने यहां थोड़ा क्रिकेट खेला है और मुझे पता है कि इस समय यहां परिस्थितियां काफी हद तक बदल सकती हैं. मुझे उम्मीद है कि यहां पिचें अच्छी होंगी. हमारे पास किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का कौशल है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कुल 33 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 विकेट लिए हैं.