Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
कोरोना से रक्षा नहीं कर सकता एन - 95 मास्क
Monday, July 20, 2020 11:48:35 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

मास्क
कोरोना से में अहम माने जाने वाले एन 95 मास्क पर केंद्र सरकार ने एक अहम खुलासा किया है । सरकार का कहना है कि वाल्व वाले मास्क सुरक्षा संभव नहीं है । केंद्र सरकार ने राज्यों को एक पत्र लिखा है और एन 95 मास्क के बारे में चेतावनी दी है । वाल्व वाले मास्क महंगे होने के बावजूद लोग इस्तेमाल कर रहे हैं । अब सरकार के इस खुलासे से लोगों को एक झतका लगा है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही कहा था कि वाल्व वाले मास्क से अच्छा कपड़े से बना ट्रिपल लेयर वाला मास्क है । वाल्व वाले मास्क में खमी ये है कि वो वायरस कोमस्क के अंदर घुसने से नहीं रोक पाता है । ऐसे में इसे पहनने के बावजूद संक्रमण का खतरा बना रहता है । यही वजह है कि अब अधिकारी और डॉक्टर्स भी ट्रिपल लेयर मास्क का उपयोग कर रहे है । देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते हा रहे हैं । ऐसे में जब लोगों को पता चलेगा कि वो को मास्क उपयोग कर रहे हैं । वाह उनकी रक्षा नहीं कर सकता तो उन्हें गहरा धक्का लगेगा ।