Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
अगले 20 दिनों तक 5 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध करवाएगी भाजपा
Thursday, March 26, 2020 12:50:03 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

जगत प्रकाश नड्डा

मुंबई - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने घोषणा की है कि जब तक देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी तब तक भाजपा गरीब और मजदूर लोगों को मुफ्त में भोजन करवाएगी । इसके लिए भाजपा ने अपनी पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ताओं का चयन किया है । अक्सर पार्टी के लिए चुनाव में काम करने वाले कार्यकर्ता अब इस महाअभियान में काम करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसके बाद, गरीब, रेहड़ी पटरी वालों , मजदूरों और रोज कमाने वालों के सामने दिन के भोजन का सवाल खड़ा हो गया था । ऐसे में इन वर्गों को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार से पूरे देश मे महाभोज अभियान की शुरुआत की । इस अभियान के दौरान इस काम के लिए चुने गए पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ता हर रोज 5 करोड़ गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवाएंगे। इस तरह अगले 20 दिन तक यह योजना जारी रहेगी।

गौरतलब है कि बुधवार को ही इसका फैसला ले लिया गया था। भाजपा  अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में इस आशय का फैसला लिया था। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक और रोड पर रहने वाले लोगों को खाना देने के लिए एक करोड़ कार्यकर्ताओं की पहचान की थी।

भाजपा ने इस महाभोजन अभियान को चलाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखने के लिए अपने सभी कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिया है। ज्यादा भीड़ ना हो सोशल डिस्टेंसिंग भी कायम रहे इसके लिए एक कार्यकर्ता एक दिन में सिर्फ 5 लोगों को भोजन कराएगा।

पार्टी का दावा है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब, मजदूर ,रेहड़ी पटरी वालों के सामने खाने का संकट पैदा न हो, इसलिए महा भोज अभियान की शुरुआत की गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी के इतिहास में गरीब लोगों तक भोजन मुहैया कराने का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है जो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाएगा ।