Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
उड़ान कंपनियों के उड़े होश, छाई मंदी
Monday, March 16, 2020 6:34:04 PM - By अनिरुद्ध तिवारी

फ़ाइल चित्र
कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए विदेशी आवागमन पर लगी रोक से भारत ही नहीं पूरा विश्व परेशानी से जूझ रहा है। टूरिज़्म सेक्टर में भयंकर मंदी छा गई है। देशी–विदेशी आवागमन से उड़ान कम्पनी और मुंबई के टैक्सी ड्राइवर परेशानी से गुजर रहे हैं।
यह बीमारी उस समय फैली जब स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां नजदीक आ रही हैं। छुटियों में सब लोग कहीं न कहीं घूमने जाते है। लेकिन इस बार लोग बाहर जाने से डर रहे हैं। उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी का डर सता रहा है। सरकार ने भी निर्देश दिया है कि यदि आप को जरूरी काम हो तभी बाहर जाए। भीड़–भाड़ के इलाके में जाने से बचे। स्कूल, कॉलेज, मॉल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, होटल को सरकार ने बन्द करने का आदेश दिया है। ऑफिस का काम घर से करें, ज्यादा जरूरी हो तभी कार्यालय जाए। कोई प्रोग्राम या मीटिंग हो तो कैन्सल करें। इसका सीधा असर टूरिज़्म सेक्टर पर पड़ रहा है। जल्द होने वाले IPL मैचों को सरकार ने कुछ दिनों के लिए टाल दिया। विदेशी पर्यटकों, खिलाड़ियों, IPL दर्शकों की आवागमन पर रोक लगा दी है। इसका सीधा असर उड़ान कम्पनी पर पड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को भरोसा दिया कि, “देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने संसद के सभी सदस्यों से अपील की है कि अपने–अपने इलाके में कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाएं।
देशभर में कोरोना के भय से अरबों का नुक़सान होने की संभावना है। जिसमें उड़ान कम्पनियां भी शामिल हैं। इस मंदी से उबरने के लिए उड़ान कंपनियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।