Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
श्रीमती पी. एन. दोशी कॉलेज में ‘फिल्म क्लब’ का उद्घाटन
Saturday, March 7, 2020 4:35:31 PM - By विनय सिंह

'फ़िल्म क्लब' का उद्घाटन करते राज प्रेमी
मुंबई: एसएनडीटी विश्वविद्यालय के श्रीमती पी. एन. दोशी वुमंस कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, घाटकोपर में ‘मास मीडिया’ स्नातक की छात्राओं की पहल पर ‘फ़िल्म क्लब’ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म और टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता राज प्रेमी और वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर सैयद सलमान विशेष रूप से उपस्थित थे। संजय खान के बहुचर्चित धारावाहिक जय हनुमान में हनुमान की भूमिका निभाकर चर्चा में आए और वीर, क्रांतिवीर: द रिवोल्यूशन, बॉम्बे वेलवेट, खूनी इलाका, साको -363, जिंदगी 50-50, सत्या 2 आदि फिल्मों और श्री कृष्ण, चंद्रगुप्त मौर्य, देवों के देव… महादेव, तारक मेहता का उल्टा चश्मा आदि धारावाहिक में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके राज प्रेमी ने ‘फ़िल्म क्लब’ का उद्घाटन किया। फिल्म क्लब में छात्राओं को न्यूज मेकिंग के साथ-साथ लघु फिल्में बनाने के लिए भी प्रशिक्षित किये जाने की योजना है।
राज प्रेमी ने इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते कहा कि, “किसी भी फिल्म की सफलता या असफलता का निर्णय जनता करती है। सफल फिल्म बनाने का कोई निश्चित फार्मूला नहीं होता।” उन्होंने बताया कि बड़े–बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर की कुछ फ़िल्मे खूब चलती हैं तो कुछ फ्लॉप भी हो जाती हैं। यश चोपड़ा, करण जौहर, अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, महेश भट्ट, आशुतोष गोवारिकर, प्रकाश झा जैसे बड़े– बड़े डायरेक्टर्स की फ़िल्मे कभी खूब चलती हैं तो कभी फ्लॉप हो जाती हैं। सैयद सलमान ने अपने वक्तव्य में कहा कि बिना परिश्रम के कुछ भी हासिल नहीं होता। कार्यक्रम का सबसे भावुक वह क्षण था जब सभी राष्ट्रगान के लिए एक साथ खड़े हुए। राज प्रेमी के सहपाठी सैयद सलमान ने अपनी पुरानी मित्रता को याद करते हुए कहा कि, “स्कूल के दिनों के सहपाठी मित्र के साथ वर्षों बाद आज एक साथ राष्ट्रगान गाना हम दोनों के जीवन का बहुत ही यादगार पल है।” राज प्रेमी ने इसे ही असली भारत बताते हुए कहा कि "धार्मिक भेदभाव से हटकर जब राज प्रेमी और सैयद सलमान जैसे लोग एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं तभी असली भारत की तस्वीर सामने आती है।" कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आशा मेनन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर छात्राओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की और जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गए। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसमें बॉलीवुड जर्नी, फैशन शो, हॉरर शो, कॉमेडी और हिंदी गानों पर परफॉर्मेंस प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में स्नेहा सिंह, आशीष काटकर, दर्श सावंत, साबिया खान और विनय कुमार सिंह सिंह सहित अनेक जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन पाठ्यक्रम की प्रभारी डॉ. निमिषा कांबली ने किया।