Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
'मीडिया में विज्ञापन की भूमिका' पर संचार-संवाद का आयोजन
Tuesday, February 4, 2020 4:46:52 PM - By विनय सिंह

संचार-संवाद
मुंबई विश्वविद्यालय के गरवारे शिक्षण संस्थान में हिंदी पत्रकारिता विभाग ने 'मीडिया में विज्ञापन की भूमिका' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया। संचार-संवाद के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता दैनिक यशोभूमि के पत्रकार और विज्ञापन प्रबंधक शैलेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि, जनसंचार और विज्ञापन का अटूट रिश्ता है। विज्ञापन के बिना किसी भी अखबार का चल पाना संभव नहीं है। मीडिया का दायित्व खबरों के साथ-साथ मनोरंजन करना होता है और ये सब चलता रहे इसके लिए मीडिया वालों को विज्ञापन मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन से प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया इस तरह जुड़े हैं कि दोनों एक दूसरे के बिना नहीं चल सकते।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सैयद सलमान ने विज्ञापन के तत्वयुक्त व तथ्यहीन विज्ञापन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। पूर्व शिक्षा निरीक्षक राजदेव यादव ने सरकारी विज्ञापन नीति आयोग के विषय में भारत में विज्ञापन के प्रचलन पर अपनी बात रखी। गरवारे हिंदी पत्रकारिता विभाग के समन्वयक सरोज त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उपभोक्ता अधिनियम के तहत विज्ञापन के सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पहलुओं से सबको अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध तिवारी और आभार प्रदर्शन अफसाना कुरैशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय सिंह, सुनील सावंत, पुरुषोत्तम कनौजिया, प्रिंस तिवारी सहित अन्य प्रशिक्षु पत्रकारों की विशेष भूमिका रही।