Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
सऊदी अरब: मदीना में भयानक सड़क हादसा, 35 विदेशियों की मौत
Friday, October 18, 2019 12:58:46 AM - By सैय्यद ज़हूर आलम

घटना स्थल
सऊदी अरब के पश्चिमी इलाके में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 35 लोगों की जान चली गयी. हादसे में चार अन्य घायल भी हुए हैं. सरकारी मीडिया के अनुसार मदीना शहर में एक बस और एक भारी वाहन की टक्कर हो जाने से 35 विदेशियों की मौत हो गयी.
मदीना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के इस पश्चिमी शहर में बुधवार को यह हादसा हुआ. इसमें एक निजी चार्टर्ड बस और एक लोडर की टक्कर हो गयी. हादसे के शिकार लोग अरब और एशियाई तीर्थयात्री थे. घायलों को अल हमना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तेल पर आर्थिक निर्भरता को कम करने के प्रयास में सऊदी अरब धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को सालभर जारी रखना चाहता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.