Thursday, April 18, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
इस महीने भारत पर आयेंगे विश्व बैंक अध्यक्ष डेविड मालपास, पाकिस्तान की भी करेंगे यात्रा
Friday, October 18, 2019 12:54:37 AM - By न्यूज डेस्क

डेविड मालपास
विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मालपास ने गुरुवार को कहा कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे. मालपास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत एक ऐसे देश का उदाहरण है, जो काफी तेजी से आगे बढ़ा है. भारत में प्रणाली में काफी सुधार हुआ और उसमें लचीलापन आया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की सालाना बैठकों की शुरुआत के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में मालपास ने घोषणा की कि वह इस महीने भारत और पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं. भारत में मालपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ बैठकों में देश की अर्थव्यवस्था पर विचार-विमर्श करेंगे. हालांकि, मालपास ने आईएमएफ और विश्व बैंक के हालिया वृद्धि दर के अनुमानों पर कोई टिप्पणी नहीं की. पाकिस्तान यात्रा के दौरान मालपास प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करेंगे.