Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
वियतनाम ने एनिमेटेड फिल्म ‘एबोमिनेबल' पर लगाया प्रतिबंध
Wednesday, October 16, 2019 3:55:47 PM - By हनुमान प्रसाद चौरसिया

फ़िल्म का एक दृश्य
वियतनाम ने सिनेमाघरों में एनिमेटेड फिल्म ‘एबोमिनेबल' के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटा लिया गया. वियतनाम का कहना है कि इस एनिमेटेड फिल्म में विवादित दक्षिण चीन सागर में चीनी दावों का समर्थन करने वाले एक नक्शे को दिखाया गया है.

ड्रीमवर्क्स एनिमेशन और चीन स्थित पर्ल स्टूडियो ने इस एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म का संयुक्त रूप से निर्माण किया है. इस फिल्म में एक चीनी लड़की की कहानी है, जो एक येति (हिम मानव) को माउंट एवरेस्ट पर उसके घर लौटने में मदद करती है.

सरकार द्वारा संचालित ‘टुओई ट्रे' अखबार ने सोमवार को बताया कि हटाए जाने से पहले एक सप्ताह तक वियतनाम के सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई गई. सरकार के सिनेमा विभाग के प्रमुख गुयेन थू हा ने कहा, ‘हम सेंसरशिप में अधिक सतर्क और गंभीर रहेंगे.'' फिल्म की वियतनामी फिल्म प्रशंसकों ने भी आलोचना की है.