Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
वियतनाम ने एनिमेटेड फिल्म ‘एबोमिनेबल' पर लगाया प्रतिबंध
Wednesday, October 16, 2019 3:55:47 PM - By हनुमान प्रसाद चौरसिया

फ़िल्म का एक दृश्य
वियतनाम ने सिनेमाघरों में एनिमेटेड फिल्म ‘एबोमिनेबल' के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटा लिया गया. वियतनाम का कहना है कि इस एनिमेटेड फिल्म में विवादित दक्षिण चीन सागर में चीनी दावों का समर्थन करने वाले एक नक्शे को दिखाया गया है.

ड्रीमवर्क्स एनिमेशन और चीन स्थित पर्ल स्टूडियो ने इस एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म का संयुक्त रूप से निर्माण किया है. इस फिल्म में एक चीनी लड़की की कहानी है, जो एक येति (हिम मानव) को माउंट एवरेस्ट पर उसके घर लौटने में मदद करती है.

सरकार द्वारा संचालित ‘टुओई ट्रे' अखबार ने सोमवार को बताया कि हटाए जाने से पहले एक सप्ताह तक वियतनाम के सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई गई. सरकार के सिनेमा विभाग के प्रमुख गुयेन थू हा ने कहा, ‘हम सेंसरशिप में अधिक सतर्क और गंभीर रहेंगे.'' फिल्म की वियतनामी फिल्म प्रशंसकों ने भी आलोचना की है.