Thursday, April 18, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
विंग कमांडर अंजलि सिंह बनीं विदेश में भारतीय मिशन में पहली महिला सैन्य राजनयिक
Wednesday, September 18, 2019 9:52:17 AM - By न्यूज़ डेस्क

विंग कमांडर अंजलि सिंह
विंग कमांडर अंजलि सिंह देश के किसी भी सशस्त्र बल की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्हें विदेश में भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के तौर पर नियुक्त किया गया है। अंजलि सिंह ने मास्को में 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे के रूप में भारतीय दूतावास में कार्यभार संभाला।मास्को में भारतीय दूतावास ने सोमवार को ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अंजलि सिंह ने 10 सितंबर को डिप्टी एयर अताशे का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें विदेश में किसी भी भारतीय मिशन में सैन्य राजनयिक के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ है।'सिंह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा से हैं। आईएएफ ने इससे पहले तीन महिला अधिकारियों को लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर भी चुना था।रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इससे पहले रक्षा अताशे पुरुष अधिकारी रहे हैं।एयर अताशे की भूमिका जिस देश का वह प्रतिनिधित्व करता है और जिस देश में वह तैनात है उसके बीच रक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण व खरीद में सहयोग प्रदान करने की होती है।