Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
इस्तीफा मंज़ूर होने के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का बड़ा निर्णय- थामने जा रहे हैं शिवसेना का हाथ- लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Friday, September 13, 2019 4:05:45 PM - By न्यूज़ डेस्क

नई पारी की शुरुआत
वीआरएस लेकर राजनीति में हाथ आज़माने के लिए मुंबई के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पूरी तरह तैयार हैं. आज वे अधिकृत रूप से शिवसेना में शामिल होंगे. बीते दिनों ही प्रदीप शर्मा ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही अटकलें थी कि वह राजनीति में आ सकते हैं और नालासोपारा से चुनाव लड़ सकते हैं. हालाँकि उनका नाम अंधेरी और चांदिवली से भी लिया जा रहा है. लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं और इसी के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया है.प्रदीप शर्मा ने स्वैच्छिक तौर पर रिटायरमेंट लिया था. प्रदीप शर्मा अपनी 35 साल की पुलिस की सेवा के दौरान काफी सुर्खियों में रहे हैं. प्रदीप शर्मा ने 150 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. मुंबई से अपराधजगत को उखाड़ने में उनकी भूमिका का उनके विरोधी भी लोहा मानते हैं. उन्हें प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका भी अपने कवर पेज पर जगह दे चुकी है.वर्तमान में वह ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) के प्रमुख थे. प्रदीप शर्मा ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा भेजा था जिसे राज्य के गृह विभाग ने मंजूर कर लिया. फिलहाल वे अपने एनजीओ पीएस फाउंडेशन के माध्यम से सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं.प्रदीप शर्मा और उनके सहयोगियों की हिरासत में 2003 में एक संदिग्ध आतंकवादी ख्वाजा यूनुस की मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें अमरावती ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद 2008 में माफिया के साथ संबंध व फर्जी एनकाउंटर के आरोपों के बाद उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया था.प्रदीप शर्मा ने हालांकि कानूनी लड़ाई जीती और उन्हें 2016 में पुलिस बल में फिर से बहाल कर दिया गया. दो साल पहले ही ठाणे एईसी प्रमुख के तौर पर उन्होंने सितंबर 2017 में फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर के छोटे भाई इकबाल को गिरफ्तार कर मुंबई व ठाणे में जबरन वसूली के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया. उत्तर प्रदेश में जन्मे और धुले (महाराष्ट्र) में आकर बसे 59 वर्षीय प्रदीप शर्मा की महाराष्ट्र पुलिस में सेवा मई 2020 तक थी.