Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
जहां पाकिस्तान चाहे, वहां लड़ने को तैयार- शीर्ष राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन का चैलेंज
Wednesday, August 21, 2019 1:25:22 PM - By न्यूज़ डेस्क

सैयद अकबरुद्दीन
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के खिलाफ पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जाने की घोषणा की है। पाकिस्तान की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद भारत के शीर्ष राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत पाकिस्तान से उसकी मर्ज़ी के किसी भी मैदान में मुकाबला करने के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि, "प्रत्येक देश को उसके पास उपलब्ध प्रत्येक रास्ता अपनाने का अख्तियार है। हमारी सोच भी अलग-अलग है। अगर वे हमसे अलग-अलग अखाड़ों में निपटना चाहते हैं, तो हम उसी अखाड़े में जवाब देंगे। यह उनकी पसंद का अखाड़ा है। उन्होंने एक बार कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।"
बता दें, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में अपील करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने एक पाकिस्तानी चैनल से कहा कि हमनें कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। हमनें यह फैसला सभी कानूनी पक्षों को ध्यान में रखते हुए किया है। भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान पिछले सप्ताह ही यूएनएससी गया था। काउंसिल के सदस्यों ने भारत के पक्ष का समर्थन करते हुए कहा था कि यह द्विपक्षीय मसला है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले पर चीनी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के लिए चीन गए थे। न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक तब कुरैशी ने कहा था कि भारत अपने असंवैधानिक तौर-तरीकों से क्षेत्रीय शांति को बाधित करने पर आमादा है।'

पाकिस्तान की इन्हीं हरकतों के जवाब में सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देने वाली बात कही है। भारत की यह कूटनीति विश्व के कई देशों में सराही जा रही है।