Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
भारत-पाक आपसी बातचीत से निकालें कश्मीर का समाधान:ब्रिटिश पी एम
Wednesday, August 21, 2019 2:40:27 AM - By न्यूज डेस्क

बोरिस जॉनसन
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक जॉनसन ने इस मामले को दु:खद बताया है। उन्होंने भारतीय समकक्ष को भरोसा दिलाया कि उच्चायोग, उसके कर्मचारी और वहां आने वालों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान मोदी ने वैश्विक आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया। इससे पहले मोदी ने जॉनसन को पीएम चुने जाने पर बधाई दी। वहीं, जॉनसन ने भी मोदी को दोबारा पीएम बनने की बधाई दी। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर कुछ पाकिस्तानी लोगों और अलगाववाद के समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था।