Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
काबुल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हुई, 180 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर
Monday, August 19, 2019 2:04:00 AM - By न्यूज डेस्क

घटना स्थल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी का एक समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब मेहमानों से खचाखच भरे एक बैंक्वेट हॉल में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ। शुरूआत में विस्फोट में 40 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।
आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या जारी नहीं की गई है, लेकिन गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि काबुल में शनिवार रात हुए हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं। वहीं, एक चश्मीद मोहम्मद तोफान ने बताया कि समारोह में शामिल हुए सभी लोग मारे गए। इसके अलावा वर पक्ष के एक रिश्तेदार का कहना है कि शादी के हॉल में लगभग 1,200 लोगों को आमंत्रित किया गया था।