Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
मुंबई विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजों में 29 सितम्बर तक प्रवेश
Friday, September 28, 2018 11:48:01 AM - By एजेंसी

मुंबई विद्यापीठ
डिग्री कॉलेजों में कई विद्यार्थी प्रवेश नहीं मिलने पर मुंबई विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे अपने कॉलेजों में रिक्त सीटों को 29 सितंबर तक भर लें।
सूत्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय की तरफ से प्रवेश की तारीख बढ़ाने से गैर अनुदानित कॉलेजों को लाभ मिलेगा। ये कॉलेज अपनी सीटों को भर सकेंगे। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कई विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए विश्वविद्यालय आ रहे हैं। अगर अनुदानित अथवा गैर अनुदानित कॉलेजों में सीटें रिक्त हैं, तो कॉलेज प्रशासन 29 सितंबर को शाम 5 बजे तक भर सकते हैं। जो विद्यार्थी डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की तरफ से दी गई सहूलियत का लाभ उठा सकते हैं।