Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
शकील आज़मी की पुस्तक 'परों को खोल' का सुभाष घई के हाथों हुआ विमोचन
Saturday, September 16, 2017 9:18:47 AM - By संवाददाता

भव्य समारोह की तस्वीरी झलकियां
'परों को खोल ज़माना उड़ान देखता है,
ज़मीं पर बैठकर क्यों आसमान देखता है….'

ऐसी प्रेरक पंक्तियों के रचयिता मशहूर शायर शकील आज़मी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस बार वे चर्चा में आए हैं अपनी शायरी और ग़ज़लों की किताब 'परों को खोल' को लेकर। देवनागरी में लिखी इस पुस्तक का पिछले दिनों भव्य समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई जी के हाथों विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक भव्य मुशायरे का भी आयोजन किया गया जिसमें शकील आज़मी के अलावा अख़्तर जमाल, पंछी जालौनवी, शकील अहमद शकील, प्रज्ञा विकास, स्वप्निल तिवारी और उमर फ़ारूक़ ने शिरकत की। कार्यक्रम में साहित्यजगत की कई मशहूर शख़्सियत के अलावा बड़ी संख्या में शकील आज़मी के चाहने वाले मौजूद थे।
उपस्थित मेहमानों का मानना था कि शकील आज़मी की पुस्तक 'परों को खोल' प्रशंसनीय और पठनीय है।
पुस्तक के चंद अशआर जो दिल को छू जाते हैं वे हैं,


जिंदगी की नई उड़ान थे हम,
अपनी मिट्टी में आसमान थे हम...

मैं वह मौसम जो अभी ठीक से छाया भी नहीं,
साज़िशें होने लगी मुझको बदलने के लिए...

धुआं-धुआं है फ़ज़ां रोशनी बहुत कम है,
सभी से प्यार करो ज़िन्दगी बहुत कम है...

चंद हीरो को ही मिलता है चमकने का नसीब,
काम सब करते हैं शोहरत नहीं मिलती सबको....