Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
सीरिया में मारा गया इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता अदनानी
Wednesday, August 31, 2016 9:33:23 AM - By एजेंसी

इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता और वरिष्ठ कमांडर अबू मोहम्‍मद अल-अदनानी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रवक्ता और वरिष्ठ कमांडर अबू मोहम्‍मद अल-अदनानी सीरिया के अलप्पो में मिलिट्री ऑपरेशन की निगरानी के दौरान मारा गया। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अबु मोहम्मद अल अदनानी के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही आईएस ने यह भी कहा कि उसकी मौत का बदला हर हाल में लिया जाएगा। मिली रिपोर्ट के अनुसार, आईएस का प्रवक्ता उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान के खिलाफ मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया है।

आईएस संचालित अमाक समाचार एजेंसी ने कहा कि अबु मोहम्मद अल अदनानी अलेप्पो में सैन्य अभियानों को पीछे धकेलने के लिए चलाए जा रहे मिशन की निगरानी के दौरान मारा गया।

अदनानी की मौत आईएस के लिए बड़ा झटका होगा। वैसे भी गुट को सीरिया और इराक में पीछे हटना पड़ रहा है। वैसे अभी ये अभी साफ नहीं हो पाया कि उनकी मौत जमीनी हमले में हुई या हवाई हमले में। मई में एक ऑडियो संदेश में अदनानी ने मुसलमानों से पश्चिमी देशों में हमले करने की अपील की थी। वो खास तौर पर अकेेले हमलावरों पर जोर देते थे।

कहा जाता है कि यूरोप और अन्य जगहों पर हमले के मुख्य सूत्रधार अदनानी ही था। अमरीका ने अदनानी पर करीब 50 लाख डॉलर का इनाम भी रखा था। 1977 में सीरिया के बनाश शहर में पैदा हुए अदनानी का नाम ताहा सोभी फलाहा बताया जा रहा है।
अमरीका के मुताबिक अदनानी 2003 में इराक पर हमले के बाद अमरीका की उपस्थिति का विरोध करने वाला पहला विदेशी लड़ाका था।