Friday, April 26, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
शीना बोरा हत्याकांड में फोन कॉल्स से हुआ बड़ा खुलासा
Friday, August 26, 2016 10:52:13 AM - By एजेंसी

शीना बोरा
शीना बोरा मर्डर केस में अब एक नया खुलासा हुआ है। शीना बोरा मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी के एक साल बाद सामने आए ऑडियो टेप से हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझती नजर आ रही है। इंद्राणी, पीटर मुखर्जी और बेटे राहुल के बीच हुई बातचीत का ये टेप एक निजी चैनल ने जारी किया है।
चैनल ने दावा किया कि फोन कॉल में पीटर और इंद्राणी ने राहुल से शीना की हत्या की बात छिपाते हुए उसे गुमराह कर रहे हैं। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में ऐसी 20 फोन कॉल रिकॉर्डिंग में से सात का इस्तेमाल सबूत को तौर पर किया है।
ऑडियो टेप में राहुल ने पीटर से पूछा, 'मुझे नहीं जानना कि वह (शीना) कहां है, मैं जानना चाहता हूं कि वह ठीक है या नहीं?' इसके जवाब में पीटर ने राहुल को शीना को भूलने के लिए कहा।
बता दें कि शीना 24 अप्रैल 2012 से लापता थी। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने 25 अगस्त 2015 रो उसकी मां इंद्राणी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। बाद में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय और पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर बाद में सरकारी गवाह बन गया।
इस मामले में ड्राइवर श्यामवर राय ने अहम खुलासे करते हुए बताया कि इंद्राणी ने ही शीना का कत्ल किया है उसने कहा, 'इंद्राणी ने शीना को मारा और जला दिया। इस काम में उसका पूर्व पति संजीव खन्ना भी शामिल था। बाद में उन लोगों ने लाश को खुद ही ठिकाने भी लगाया। जिसके कंकाल बाद में पुलिस को मिले।'
इस मामले में सीबीआई ने कहा कि जो भी टेप टीवी चैनलों में आ रहे हैं, वो पहले ही कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं। सीबीआई ने सारे टेप सुने और जिनमें अहम सबूत थे वो कोर्ट में पेश किए। जांच एजेंसी ने कहा कि ये टेप पीटर मुखर्जी और अन्य आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत हैं।