Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
रुबेन-कीकन हत्याकांड : चारों आरोपियों को आजीवन कारावास
Thursday, May 5, 2016 8:27:17 PM - By एजेंसी

फ़ाइल फ़ोटो : कीनन-रुबेन
मुंबई की विशेष अदालत ने कीनन-रूबेन हत्याकांड में चार आरोपियों को दोषी माना है। अदालत ने वर्ष 2011 के इस दोहरे हत्याकांड में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष अदालत की न्यायाधीश वृषाली जोशी ने जितेंद्र राणा, सुनील बोध, सतीश दुलगाज और दीपक तिवाल को सजा सुनाई। कोर्ट ने चारों को हत्या के साथ महिलाओं के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार का भी दोषी मानते हुए दो साल की अलग सजा भी सुनाई। इन सभी दोषियों को घटना वाली रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से वे जेल में थे। विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा कि उन्होंने इस मामले में आरोपियों के लिए फांसी की सजा मांग नहीं की थी क्योंकि यह कोई विरल मामला (रेयरेस्ट आफ रेयर केस) नहीं था, न ही यह कोई साजिश थी या पहले से तय हत्या थी।
बता दें कि 20 अक्टूबर 2011 को मुंबई के अंधेरी उपनगर के अंबोली इलाके में कीनन सांटोस और रूबेन फर्नांडिज़ ने जब अपनी महिला मित्रों के साथ कुछ लोगों की बदतमीज़ी का विरोध किया तो उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में 25 साल के कीनन की उसी वक्त मौत हो गई, वहीं रूबेन ने 10 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कीनन के पिता वलेरियन सैंटस ने कोर्ट के इस आदेश पर कहा, "मैं कोर्ट के इस फैसले से खुश हूं। मैं इन चारों के लिये फांसी की सजा नहीं चाहता था। इस फैसले से मेरा विश्वास भारतीय न्याय व्यवस्था पर बढ़ गया है। " क्या है मामला 20 अक्टूबर 2011 की रात को कीनन (24 वर्ष) और रूबेन (29 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गये थे। तभी जीतेंद्र राणा ने कीनन की गर्लफ्रेंड प्रियंका फरनांडेज के साथ छेड़खानी की, जिसका कीनन ने विरोध किया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई, गाली गलौज हुई और फिर बाकियों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। पढ़ें- सावित्री ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या कीनन और उसके दोस्त डिनर के बाद जैसे ही रेस्तरां से बाहर निकले तो देखा जीतेंद्र राणा अपने कुछ दोस्तों के गैंग को लेकर आ रहा है। इससे पहले क‍ि ये लोग भाग पाते जीतेंद्र व उसके दोस्तों ने हमला बोल दिया। उनके हाथ में असलहे थे और धारदार हथ‍ियार। उस दौरान कीनन और रूबेन भाग नहीं पाये और चार बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। कीनन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूबेन ने 2 नवम्बर को अस्पताल में दम तोड़ दिया। मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों को अगले ही दिन धर दबोचा और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेज दिया।