Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
MBMC ने कैबिन रोड का नाम श्री चंदूभाई रामशंकर रावल मार्ग कर दिया
Saturday, April 9, 2016 10:32:58 AM - By किरण रावल

कार्यक्रम की तस्वीरीं झलकियां
MBMC ने कैबिन रॉड का नाम श्री चंदूभाई रामशंकर रावल मार्ग कर दिया ...

दरसल कुछ दिनों पहले MBMC में समाज के कुछ वर्गों के द्वारा समाज सेवी श्री चंदूभाई रामशंकर रावल को श्रधांजलि देने के तौर पर ये प्रस्ताव रखा था की कैबिन रोड़ का नाम बदलकर उसे श्री चंदूभाई रामशंकर रावल मार्ग रखा जाये जिसे परिसद ने सर्व संम्मति से पारित कर दिया ...

आज सुबह गुड्डी पड़वा के शुभ दिन सुबह 10 बजकर 30 मिनिट पर
श्रीमती डिंपल विनोद मेहता ( नगर सेविका एवं महिला बाल विकास समिती सदस्य )और सरद केशव पाटिल ( पूर्व स्टंडीग कमिटी चेरमेन एवं वरिष्ठ नेता BJP) के हस्तो श्री चंदूभाई रावल मार्ग की तख्ती का लोकापर्ण किया गया इस अवसर पर श्रीमती मेघना रावल ( नगर सेविका ) , श्रीमती भगवती बेन रावल ( नगर सेविका ) , श्री दीपक रावल ( चंदूभाई रावल के सुपुत्र ) और समस्त गुजराती समाज , रावल समाज एवं रुद्राक्ष के सदस्य उपस्थित रहे .

चंदूभाई के पुत्र श्री दीपक रावल और पुत्रवधु एवं नगर सेविका मेघना रावल के साथ बातचीत पर पता चला की आज दीपक रावल का जन्म दिन भी हे और महानगर पालिका की तरफ से मिली ये भेट उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी और बेहतरीन भेंट है ।

श्री चंदूभाई रावल के करीबी लोगोने बताया की वो एक दयालु और विशाल रुदय वाले समाजसेवी थे किसी भी जरुरत मंद की मदद करने में आधी रात को वो तत्पर रहते थे ...
इसके आलावा वो हर साल गरीब बच्चों को नॉट बुक वितरण, विधवा सहाय और गरीब बुढ़े लोगो को यात्रा भी करवाते थे इस के अलावा हर साल गरीब लड़कियो का समूह लग्न यानि शादी करवाते थे . लोगो का कहना है की समाज सेवा जेसे उनकी रूह में समाई हुवी थी और इसलिए रावल समाज ने उन्हें धर्म पुरुष की उपाधि दी हुवी है ...