Saturday, April 20, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
पालघर उपचुनाव में शिवसेना ने सीट बरक़रार रखी
Tuesday, February 16, 2016 2:41:05 PM - By एजेंसी

शिवसेना उम्मीदवार अमित घोडा विजयी
शिवसेना ने पालघर विधानसभा सीट जीतकर अपनी साख को बरक़रार रखा है। शिवसेना उम्मीदवार अमित घोडा ने कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र गावित को 18,948 वोटों से पराजित किया।
घोडा को 67,129 वोट मिले, जबकि गावित को 48,181 वोटों से संतोष करना पड़ा।

शिवसेना के तत्कालीन विधायक कृष्ण अजरुन घोडा के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था।
घोडा का निधन 24 मई 2015 को हृदयाघात के चलते हो गया था। उपचुनाव में उनके बेटे अमित को शिवसेना ने उम्मीदवारी दी थी।

हालांकि यह एक बहुकोणीय मुकाबला था लेकिन असल टक्कर अमित घोडा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गावित के बीच ही थी।

इस मुकाबले में शामिल अन्य उम्मीदवारों में शिवसेना की पूर्व नेता मनीषा निमकर :बहुजन विकास आघाडी दल:, चंद्रकांत वार्था :माकपा: और दिलीप ए दुमाडा :बहुजन मुक्ति पार्टी: शामिल थे।