Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
नगरसेवक जगदीश अन्ना का कोरोना संक्रमण के खिलाफ सराहनीय प्रयास
Thursday, March 26, 2020 - 12:38:01 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

नगरसेवक जगदीश अन्ना का कोरोना संक्रमण के खिलाफ सराहनीय प्रयास
विशेष मशीन द्वारा अँधेरी इलाके में सेनिटाइजेशन अभियान चलाते जगदीश अन्ना
यह हैं कांग्रेस के नगरसेवक जगदीश अमीन अन्ना जो कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष मशीन का इंतज़ाम कर अपने विभाग में दवा का छिड़काव करवा रहे हैं।
जहां एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना का कहर छाया हुआ है तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान भी इससे अछूता नहीं है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
मुंबई में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन की संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी है और इसे कर्फ़्यू का दर्जा भी दिया है।
महाराष्ट्र में पहले ही संचार बंदी लागू थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही ऐलान कर चुके हैं।
आम नागरिकों से लेकर खास जनता के प्रतिनिधियों तक को घर से बिना जरूरत निकलने को मना किया गया है लेकिन जनप्रतिनिधियों का निकलना वैसे भी जरूरी हो जाता है क्योंकि जनता को भी जनप्रतिनिधि के जरिए प्रशासनिक सूचनाएं भी मिलती है और मदद भी। ऐसे में नगर सेवक जगदीश अन्ना ने फॉगिंग मशीन का इंतजाम कर न सिर्फ अपने वार्ड बल्कि पूरे अंधेरी विभाग में कोरोना को बढ़ने से रोकने की ठान ली है। विशेष मशीन को अपने खर्च से मंगवा कर सड़कों और सोसायटियों में सेनेटाइज़िंग का काम करवा रहे हैं जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। अधिकांश जनप्रतिनिधि जब जनता का साथ छोड़ घरों में बैठे हैं तब खुद को और सहयोगियों को पूरी तरह से सुरक्षित और सेनेटाइज करते हुए बाहर निकल कर दूसरों को भी सेनेटाइज करना छोटी बात नहीं है। अन्ना का कहना है कि लोग घरों से न निकलें। हम उनके लिए बाहर निकलकर पूरी सावधानी बरतते हुए सेनेटाइज कर रहे हैं।