Wednesday, April 17, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
सच्चाई छुप नहीं सकती.....! / सैयद सलमान 
Friday, March 13, 2020 - 9:52:49 AM - By सैयद सलमान

सच्चाई छुप नहीं सकती.....! / सैयद सलमान 
सैयद सलमान
साभार- दोपहर का सामना 13 03 2020

८ मार्च को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' पर एक मुस्लिम महिला मित्र द्वारा उर्दू में भेजे गए एक मैसेज ने ध्यान आकर्षित किया। मैसेज कुछ यूँ था,
मैं मार्च करूंगी, क्योंकि मैं ऐसा कर सकती हूँ, उन बहनों के लिए जिन्हें सालन में उनकी फ़ेवरेट बोटी को हाथ लगाने नहीं दिया जाता, क्योंकि वो भाई के लिए होता है, मैं उन बहनों के लिए मार्च करूंगी।
उस बीवी के लिए जिसे सिर्फ़ गोल रोटी न बना पाने की वजह से मरने की हद तक पीटा जाता है, मैं उसके लिए मार्च करूंगी।
उन बहनों के लिए जिन्हें अपने भाइयों की गदंगी भी साफ़ करनी पड़ती है क्योंकि उन्हें कहा जाता है कि ये लड़कियों का काम है, मैं उनके लिए मार्च करूंगी।
उन बीवियों के लिए जिन्हें शौहर का थप्पड़ खाकर भी चुप रहने को कहा जाता है क्योंकि मर्द को ग़ुस्सा आ ही जाता है कभी, मेरा मार्च उनके लिए।

हालांकि इस मैसेज में किसी मार्च की कोई जानकारी नहीं थी। मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि यह फ़ॉर्वर्डेड मैसेज है जो उन्हें उनके पारिवारिक ग्रुप में मिला है। फिर उर्दू अख़बारों से पता चला कि इस तरह का मार्च पाकिस्तान में आयोजित किया गया है ,जहाँ महिलाएं 'मेरा जिस्म, मेरी मर्ज़ी' नाम से सड़कों पर उतरी हैं। पाकिस्तान में इस स्लोगन को लेकर काफी बवाल हुआ। पाकिस्तान के रूढ़िवादी समाज ने इसे महिलाओं की सेक्सुअल फ्रीडम अर्थात यौन स्वतंत्रता की मांग माना और पाकिस्तान की मीडिया तक में इसकी आलोचना हुई। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसी संस्थाओं ने इस मार्च का समर्थन किया और पाकिस्तानी महिलाओं की खुलकर वकालत की। मेरे मन में यह सवाल आया कि क्या इस आंदोलन का भारतीय मुस्लिम महिलाओं पर भी प्रभाव पड़ सकता है? इसीलिए मैंने अपनी महिला मित्र से पूछा कि, क्या तुम ऐसे किसी आंदोलन का हिस्सा बनना पसंद करोगी? जवाब मिला, अगर ऐसा आयोजन हो तो ज़रूर, क्योंकि फ़ॉरवर्डेड मैसेज की बातें यहाँ की महिलाओं की भी आप बीती है। उनके साथ भी वही सुलूक होता है। उन्हें पुरुषों से कमतर माना जाता है। उनका कहना था कि मुस्लिम महिलाओं को एकजुट होकर औरतों के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचार और हिंसा के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने की कोशिश करनी चाहिए। उनका तर्क था कि जब मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान में ऐसा आंदोलन मुमकिन है तो एक लोकतांत्रिक देश में क्यों नहीं?

पाकिस्तान की महिलाओं ने समाज में अपनी बराबरी के दर्जे और अपने प्रति होने वाली नाइंसाफ़ी के प्रतिकार के तौर पर 'औरत मार्च' की शुरुआत २०१८ में की थी। पाकिस्तान में यह तीसरी बार है जब 'औरत मार्च' निकाला गया। पाकिस्तान के साथ ही विदेशी मीडिया में भी इसकी ख़ूब चर्चा हुई, लेकिन मुस्लिम जगत के रुढ़िवादी समाज ने इसे अच्छा नहीं माना। दरअसल मुस्लिम रुढ़िवादी तबक़ा अभी भी मुस्लिम महिलाओं की जगह चूल्हा-चौका, चादर और चारदीवारी के भीतर ही मानता है। यानि नक़ाब और घर की दहलीज़ ही मुस्लिम महिलाओं का मुक़द्दर मान लिया गया है। मुस्लिम महिलाओं को लेकर लोगों की सोच इतनी संकीर्ण है कि पढ़ा-लिखा और उदारवादी समाज भी उनके हक़ की आवाज़ को बर्दाश्त नहीं कर पाता। मेरी मित्र कहती हैं कि, अपने लिए बेहतर और सम्मानजनक क़ानून के साथ लोगों के बीच अपनी पहचान को लेकर जागरुकता फैलाए जाने की मांग करना कैसे ग़लत हो सकता है? हालांकि बदलते वक़्त के साथ भारतीय मुस्लिम महिलाएं भी दुनिया के बाक़ी हिस्सों की तरह अपने अधिकार को लेकर मुखर हुई हैं। केवल अपने लिए ही नहीं, वह सामाजिक आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रही हैं। लेकिन इन आंदोलनों की संख्या कम होती है। वैसे महिला संगठनों, मानवाधिकार संगठनों और लैंगिक अल्पसंख्यकों द्वारा न्याय और इंसाफ़ की मांग जब भी की जाती है कट्टरपंथियों द्वारा उसका विरोध शुरू हो जाता है।

पाकिस्तान की महिलाओं ने अपने अस्तित्व की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने का मन बनाया होगा। हिंसा और उत्पीड़न से आज़ादी की मांग करना, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतर क़ानून लाना, उन क़ानूनों को लागू करना, जागरूकता बढ़ाना और नज़रिया बदलने की मांग करना, महिलाओं को आर्थिक न्याय दिलाना ही 'मेरा जिस्म-मेरी मर्ज़ी' के आयोजकों का मुख्य उद्देश्य बना। महिलाओं के अधिकारों और उनकी ख़्वाहिशों को सामने लाना कम चुनौती भरा काम नहीं है। क्या कोई महिला यह कह सकती है कि बिना उत्पीड़न या बलात्कार के डर के वह ख़ुद यह तय कर सके कि उसे किसके साथ रहना है, क्या पहनना है और अपने शरीर के साथ क्या करना है? फ़िलवक़्त इस समाज की स्थिति देखकर कहा जा सकता है यह मुमकिन ही नहीं है। लेकिन मुस्लिम महिलाओं की जागरूकता नए समाज की संरचना चाहती है जहां उसे बराबरी का हक़ हासिल हो। लेकिन पुरुष प्रधान समाज को यह गवारा नहीं। उन्हें लगता है कि मुस्लिम महिलाओं का यह क़दम इस्लाम के ख़िलाफ़ है और यह अश्लीलता, ईशनिंदा और अराजकता को बढ़ावा देता है। अगर भारत में भी ऐसे आंदोलन होते हैं, तो यहां भी कमोबेश यही तर्क दिए जाएंगे।

भारतीय मुस्लिम समाज की अगर बात की जाए तो यहां पर जिस 'मुस्लिम पर्सनल लॉ' का मुस्लिम समाज अनुसरण करता है वह मुस्लिम महिलाओं के हक़ के प्रति बेहद उदासीन है। समय के साथ बिना मौलवियों के बनाए शरई कुतर्क के, सही इस्लाम और क़ुरआन की शरीयत के अनुसार उसमें बदलाव लाने की ज़रूरत है। मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलवियों को क़ुरआन की सीख को ध्यान में रखते हुए अपने भीतर झांकने की ज़रूरत है। अक्सर विवाह, तलाक़, हलाला, संपत्ति विवाद जैसे विवादित मुद्दों पर धर्मगुरुओं के पास मामला पहुंचता है। फ़तवे मंगाए जाते हैं। किसी संवेदनशील मामलों पर कोई फ़ैसला करने से पहले ऐसे धर्मगुरुओं को यह सोचना होगा कि क्या वह महिला विरोधी एकतरफ़ा फ़ैसला सुनाने की योग्यता रखते हैं। हालांकि यह फ़तवे फ़ैसला न होकर केवल सुझाव मात्र होते हैं लेकिन मुस्लिम समाज इन फ़तवों को ही फ़ैसला मान बैठता है। आज समय की मांग है कि मुस्लिम समाज भी अपने धर्मगुरुओं की योग्यता को परख कर ही प्रश्न करे। यह कहना ग़लत नहीं है कि, आज के आधुनिक युग में मुस्लिम महिलाओं को बराबरी के वो मूल अधिकार भी उपलब्ध नहीं है जो पवित्र क़ुरआन में दर्ज हैं। सच्चाई से आंखें चुराने से सच्चाई नहीं छुपेगी। मुस्लिम समाज को अपने भीतर की ग़लतियों को सुधारना होगा वरना मुस्लिम महिलाएं 'मेरा जिस्म, मेरी मर्ज़ी' के नारे को अभी तो अपने अधिकारों से जोड़ रही हैं, लेकिन कल यह आंदोलन सच में कहीं अराजकता न पैदा कर दे। मेरी मुस्लिम महिला मित्र का यह सवाल वाजिब और झंझोड़ने वाला है कि "सलमान, क्या हम इंसान नहीं हैं या इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का कोई सम्मानजनक अधिकार नहीं है?" जबकि पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब ने फ़रमाया- "औरतों से अच्छा व्यवहार करने के बारे मे मेरी वसीयत क़ुबूल करो।" इसी के साथ पवित्र क़ुरआन में साफ़-साफ़ कहा गया है कि, "औरतों के अधिकार मर्दों पर मारूफ़ तरीक़े पर ऐसी ही हैं, जैसे मर्दो के अधिकार औरतों पर हैं।"- (अल-क़ुरआन २:२२८ ) इस्लाम की शिक्षानुसार शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से पुरुष और महिला के बीच कुछ अंतर होता है। इस्लाम उस प्राकृतिक अंतर को सामने रखते हुए अधिकार और कर्तव्य की सूची बनाता है। इस अंतर को सामने रखते हुए महिलाओं को जो विशेष स्थान मिलना चाहिए वह उसे प्रदान भी करता है और उसका संरक्षण भी करता है। उसे पुरूषों की दया पर नही छोड़ता। इस्लाम चाहता है कि महिलाओं पर उनके सामर्थ्य से अधिक बोझ न डाला जाए। इसलिए मुस्लिम समाज को थोथी-तथ्यहीन धर्मगुरुओं की किताबों के हवाले के बजाय क़ुरआन और पैग़म्बर मोहम्मद साहब की सही हदीसों के हवाले से अपनी दुविधा और समस्या दूर करने की ज़रूरत है। तब शायद मुस्लिम महिलाओं को किसी भी मुल्क में सड़कों पर उतरने की ज़रूरत ही न पड़े।