Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
गूगल दे रहा है पांच लाख की स्कॉलरशिप, अमेरिका में ऑफिस घूमने का मौका
Tuesday, September 17, 2019 - 2:32:14 PM - By न्यूज डेस्क

 गूगल दे रहा है पांच लाख की स्कॉलरशिप, अमेरिका में ऑफिस घूमने का मौका
गूगल
गूगल आपको 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका दे रहा है। इतना ही नहीं, इस स्कॉलरशिप के साथ-साथ स्टूडेंट्स को उनके स्कूल के लिए 2 लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज और अमेरिका स्थित गूगल के ऑफिस जाने का मौका भी मिलेगा।
इसके लिए गूगल द्वारा 'डूडल फॉर गूगल' (Doodle4Google) कॉन्टेस्ट 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्टेस्ट के लिए इस बार की थीम है - 'भविष्य के लिए आपकी आशा'। यानी आप भविष्य के लिए क्या आशा रखते हैं, इस थीम पर आपको एक डूडल बनाकर गूगल को भेज देना है। इसके बारे में गूगल ने कुछ उदाहरण भी बताए हैं, जिसकी लिंक हम आपको इस खबर में आगे दे रहे हैं।
क्या हैं इस कॉन्टेस्ट के नियम
आप जो भी डूडल बनाएं, उसमें गूगल के पांच अक्षर यानी GOOGLE जरूर आने चाहिए।
क्रेयॉन्स कलर्स, क्ले, ग्राफिक डिजाइन या फूड आइटम्स, आप जैसे चाहें उस माध्यम का प्रयोग कर डूडल बना सकते हैं।
ये डूडल बनाकर आपको गूगल के पास 30 सितंबर 2019 तक जमा कर देना है।
अपना बनाया डूडल आप सॉफ्ट कॉपी गूगल की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं या हार्ड कॉपी को एंट्री फॉर्म के साथ नई दिल्ली स्थित गूगल कार्यालय में भेज सकते हैं।
वेबसाइट और एंट्री फॉर्म की लिंक आगे दी जा रही है।
क्या मिलेगा ईनाम
नेशनल विनर को-
आपका डूडल गूगल के होम पेज पर दिखेगा
5 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप
2 लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज स्कूल के लिए
सर्टिफिकेट / ट्रॉफी
गूगल ऑफिस की ट्रिप
कोई एक हार्डवेयर
गूगली श्वैग
ग्रुप विनर्स को -
आपका डूडल गूगल गैलरी में दिखाया जाएगा
2.50 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप
एक लाख रुपये का टेक्नोलॉजी पैकेज स्कूल के लिए
ट्रॉफी / मेडल
सर्टिफिकेट
भारत स्थित गूगल ऑफिस की ट्रिप
कोई एक हार्डवेयर प्रोडक्ट
गूगली श्वैग
कौन ले सकता है हिस्सा
यह कॉन्टेस्ट पांच अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा 1 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। ये पांच श्रेणियां इस प्रकार होंगी -
कक्षा 1-2
कक्षा 3-4
कक्षा 5-6
कक्षा 7-8
कक्षा 9-10