Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
भटके लोग कब समझेंगे...? ट्रिपल तलाक़ पर तनातनी घातक / सैयद सलमान
Friday, August 23, 2019 - 8:29:22 AM - By सैयद सलमान

भटके लोग कब समझेंगे...? ट्रिपल तलाक़ पर तनातनी घातक / सैयद सलमान
सैयद सलमान
साभार- दोपहर का सामना 23 08 2019

केंद्र सरकार द्वारा तीन तला​क़​ पर ​सख़्त ​क़ानून बनने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं के साथ अभी भी तीन तला​क़​ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि मुस्लिम समाज के कुछ पुरुषों में इस ​क़ानून का ​ज़​रा सा भी डर नहीं है। ​क़ानून बने हुए लगभग एक महीना होने को है लेकिन नए ​क़ानून को धता बताते हुए इस बीच एक साथ तीन तला​क़ देने के कई मामले सामने आए हैं। ट्रिपल तला​क़ के इन मामलों में देश की राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के गृहप्रदेश का अहमदाबाद, विश्वविख्यात धर्मस्थली बनारस, मोहब्बत की अलामत ताजमहल का शहर आगरा और देश के अनेक छोटे-बड़े क़स्बे, मोहल्ले और गांव शामिल हैं। हालांकि मुस्लिम महिलओं को तीन तला​क़ जैसी प्रथा से बचाने के लिए लाए गए ​क़ानून को प्रशासन ने अमल में लाना शुरू कर दिया है। त​क़​रीबन हर नए मामले में ​गिरफ़्तारी हो रही है। इस ​क़ानून के तहत यदि कोई मुस्लिम पति अपनी पत्नी को मौखिक, लिखित या इलेक्ट्रानिक रूप से या किसी अन्य विधि से एक साथ तीन तला​क़ देता है तो उसकी ऐसी कोई भी उद्घोषणा शून्य और अवैध होगी। मुस्लिम महिला 'विवाह अधिकार संरक्षण' अधिनियम २०१९ यानि ट्रिपल तला​क़ ​क़ानून को संज्ञेय और दंडात्मक अपराध घोषित किया गया है।

​क़ानून बनने के बाद भी एक साथ तीन तला​क़ देने का सिलसिला न थमना मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा करता है। राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को वित्तीय स्थिति के ख़राब होने के कारण तला​क़ दे दिया। पुलिस के अनुसार, २९ वर्षीय रायमा याहया ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने दावा किया कि उसके पति अतीर शमीन ने तीन बार 'तला​क़' बोलकर उसे तला​क़ दे दिया। साथ ही वाट्सएप पर भी उसे यही संदेश भेजा। इसी तरह उड़ीसा में भी दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने वाले अबू ​सुफ़ियान ने अपनी पत्नी को ​फ़ोन पर ही तीन तला​क़ दे दिया। जबकि कुछ दिन पहले ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में पति ने पत्नी को ​बाज़ार में देख ​सिर्फ़ इस बात पर तीन तला​क़ बोल दिया कि वह पति के ​मर्ज़ी के विरुद्ध बाजार गई हुई थी। ऐसा ही एक मामला ​ग़ा​ज़ि​याबाद का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को ​सिर्फ़ इसलिए तीन तला​क़ बोल दिया कि उसकी पत्नी बेटी को जन्म देने के बाद मायके से अपने पति की कार देने की ​ज़िद पूरी नहीं कर रही थी। आरोप है कि तला​क़ देते समय पति इमरान ने अपनी पत्नी के परिजनों की मौजूदगी में उसे पीटा भी था। तीन तला​क़ के ​ख़िलाफ़ ​क़ानून बनने के दो ​हफ़्तों बाद मुंबई की नागपाड़ा पुलिस ने भी शहर का पहला मामला मुस्लिम महिला अधिनियम २०१९ के तहत दर्ज किया। इस जोड़े का निकाह २००५ में हुआ था। इस मामले में भी लड़का कम पढ़ा-लिखा है और बेरो​ज़​गार है। वो अच्छे घर से ताल्लु​क़​ रखने वाली अपनी पत्नी से ही पैसे मांगता रहता था और न देने पर उसने तला​क़ का रास्ता चुन लिया। ऐसा ही एक मामला यूपी के जनपद हापुड़ का है जहां बीमार बच्चे के लिए पत्नी रु​ख़​सार द्वारा दवा के लिए मह​ज़​ ३० रुपये मांगने पर पति सुल्तान ने ईद​-​उल​-​अ​ज़​हा से १ दिन पहले ही तीन तला​क़ देकर घर से निकाल दिया। यही नहीं पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसके दो मासूम बच्चों को भी उससे छीन लिया है। आगरा में तो न्यायालय में तारी​ख़​ पर आई बीवी को उसके पति ने दीवानी परिसर के गेट पर ही तीन तला​क़ दे दिया। ​आफ़ाक़ नाम के ​शख़्स ने पहले बीवी न​ग़​मा को तला​क़ दिया फिर ससुर को जान से मारने की धमकी देकर चलता बना। न्यायालय में ​आफ़ाक़ पर पत्नी से मारपीट का मामला चल रहा था जिसकी सुनवाई पर न्यायालय में दोनों पक्ष आए थे। आगरा का ही दूसरा मामला लोहामंडी का है जहाँ के निवासी ​ज़​मीरउद्दीन उर्फ छोटू ने प्रेम विवाह के छह महीने बाद ही बीवी ​फ़​रहीन को तीन तला​क़​ देकर घर से निकाल दिया। बनारस में भी ऐसा ही एक पारिवारिक मामला सामने आया जब दहेज उत्‍पीड़न की शिकायत किए जाने पर बड़ागांव थानाध्‍यक्ष ने दोनों परिवार में सुलह करने की कोशिश की। पत्नी शबाना और उसके पति म​क़​सूद को थाने पर बुलाकर पंचायत कराई गई। लेकिन पंचायत से उठकर म​क़​सूद थाने के बाहर आया और उसे तीन बार तला​क़ कहकर अपने घर चला गया। इसी प्रकार अहमदाबाद के तीन दरवा​ज़ा​ इलाके में एक महिला को उसके पति महबूब ने ​सिर्फ़ इसलिए तीन तला​क़ दे दिया क्योंकि महिला ने ​फ़्लैट की किश्त भरने के लिए २० ​हज़ार रुपये नहीं दिए। आरोपी पति लगातार महिला को प्रताड़ित करके उसके मायके से पैसे लाने के लिए कह रहा था। बिडम्बना यह कि यह मामला उसी दिन का है जिस दिन राज्यसभा से ट्रिपल तला​क़ बिल पास हुआ था।

यह कुछ उदहारण हैं। तला​क़ के कारण भी कई मामलों में बेहद बचकाने और जाहिलाना हैं। यह इस बात का इशारा करते हैं कि मुस्लिम समाज में शिक्षा का अभाव है और उन्हें देश के ​क़ानून का इल्म ही नहीं​ ​है। यह जागरूकता का अभाव ही है कि जब ट्रिपल तला​क़ देश भर में इन दिनों सबसे ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है तब मुस्लिम समाज उसकी गंभीरता से अनजान है। ​क़ानून बन जाने के बाद ​सज़ा के प्रावधान का तो भय होना चाहिए था, लेकिन वह भी नहीं है। ऐसे लोगों से कैसे अपेक्षा की जाए कि वे ​क़ुरआन और हदीस का मुतालआ करते होंगे। ​क़ुरआन की कितनी समझ ऐसे लोगों में होगी इसका सहज अंदा​ज़ा​ लगाया जा सकता है। ​क़ुरआन में स्पष्ट रूप से तीन तला​क़ का कोई उल्लेख नहीं है लेकिन यह प्रथा बना दी गई थी। ​क़ानून बनने से पहले देश के प्रमुख उलेमा, ​मुफ़्ती और बुद्धिजीवियों ने भी इसे स्वीकार किया था और लोगों को एक साथ तीन तला​क़ से बचने की नसीहत की थी। लेकिन मुस्लिम समाज के आम तबके तक इसके गंभीर परिणामों का भय या जागरूकता फैलाने में सभी नाकाम रहे। ऊपर के चंद उदहारण इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि या तो मुस्लिम समाज का एक जाहिल तब​क़ा​ इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता या उसे इसका भय नहीं है या फिर इस ​क़ानून से उन्हें सही तरह से अवगत नहीं कराया गया। ​क़ुसूर हर हाल में मुस्लिम समाज के रहनुमाओं का है जो अपनी अवाम को इस मुद्दे पर जागरूक नहीं कर सके। स्थानीय मस्जिद, मदरसों के पेश इमाम और ज़िम्मेदारान को इस विषय में जागरूकता मुहिम चलाने की ​ज़​रूरत है। दीन और दुनिया की तमाम जानकारियों के लिए मुसलमानों के दर-दर जाकर उन्हें शिक्षित करने की ​ज़​रुरत है। ​क़ानून जब बन गया है तो मामले दर्ज होंगे ही, सजा होगी ही, यह साधारण सी बात मुस्लिम समाज के भटके हुए लोग क्यों नहीं समझ पा रहे यह बात समझ से परे है।