Thursday, April 25, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
बीएमसी की लापरवाही से जा रही स्वास्थ्यकर्मियों की जान
Saturday, July 4, 2020 - 11:36:33 AM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

मुंबई महानगपालिका

बीएमसी की लापरवाही के कारण 50 वर्षीय
स्वास्थ्य कर्मी जगदीश कड़ू की कोरोना से जूझते हुए जान चली गई । उनके परिवार के सदस्य अभी भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं । जगदीश 25 में से घाटकोपर के मुक्ताबाई अस्पताल में कार्यरत थे और कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रहे थे । इस बीच वो भी इस बीमारी कि चपेट में आ और 21 जून को उनकी जांच रिपोर्ट आई जिसमें वो पॉजिटिव थे । उसके बाद उन्हें कल्याण के आयुष अस्पताल भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । उनके परिवार का कहना है कि काम पर जाने से पूर्व उन्होंने अपने स्वास्थ्य के दस्तावेज बीएमसी के अधिकारियों दिए थे । अधिकारियों ने उन दस्तावेजों पर ध्यान न देकर जगदीश को काम पर आने के लिए मजबूर किया, इसलिए उन्हें काम पर जाना पड़ा । बीएमसी ने पहले कहा था कि वो 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को काम पर नहीं बुलाएगी उसके बावजूद उन्हें काम पर बुलाया गया । जिसका परिणाम ये हुआ कि जगदीश को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा । इस तरह बीएमसी की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आ रहा है । उनके परिवार के सदस्य बीएमसी से मदद की अपील कर रहे हैं । उसके बावजूद अब तक उनके परिवार की मदद नहीं की जा रही है । अब जब बीएमसी में काम करने वाले लोगों के हालात ऐसे है तो आम आदमी का क्या होगा उसका सिर्फ अनुमान है लगाया जा सकता है । उम्मीद है बीएमसी के अधिकारी जागेंगे और इस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद करेंगे ।