Wednesday, April 24, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) अक्षरा सिंह और अंशुमान राजपूत: भोजपुरी सिनेमा की मिली एक नयी जोड़ी .... 2) भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार लंदन को "अनुभवी सीईओ" की तरह चाहते हैं चलाना.... 3) अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़ रुपये के पार.... 4) यह कंपनी दे रही ‘दुखी’ होने पर 10 दिन की छुट्टी.... 5) 'अब तो आगे...', DC के खिलाफ जीत के बाद SRH कप्तान पैट कमिंस के बयान ने मचाया तूफान.... 6) गोलीबारी... ईवीएम में तोड़-फोड़ के बाद मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला.... 7) पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने "टेक सिटी" को "टैंकर सिटी" बनाया, सिद्धारमैया ने किया पलटवार....
नगरसेवक जगदीश अन्ना का कोरोना संक्रमण के खिलाफ सराहनीय प्रयास
Thursday, March 26, 2020 - 12:38:01 PM - By पुरुषोत्तम कनौजिया

विशेष मशीन द्वारा अँधेरी इलाके में सेनिटाइजेशन अभियान चलाते जगदीश अन्ना
यह हैं कांग्रेस के नगरसेवक जगदीश अमीन अन्ना जो कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष मशीन का इंतज़ाम कर अपने विभाग में दवा का छिड़काव करवा रहे हैं।
जहां एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना का कहर छाया हुआ है तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान भी इससे अछूता नहीं है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
मुंबई में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन की संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी है और इसे कर्फ़्यू का दर्जा भी दिया है।
महाराष्ट्र में पहले ही संचार बंदी लागू थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही ऐलान कर चुके हैं।
आम नागरिकों से लेकर खास जनता के प्रतिनिधियों तक को घर से बिना जरूरत निकलने को मना किया गया है लेकिन जनप्रतिनिधियों का निकलना वैसे भी जरूरी हो जाता है क्योंकि जनता को भी जनप्रतिनिधि के जरिए प्रशासनिक सूचनाएं भी मिलती है और मदद भी। ऐसे में नगर सेवक जगदीश अन्ना ने फॉगिंग मशीन का इंतजाम कर न सिर्फ अपने वार्ड बल्कि पूरे अंधेरी विभाग में कोरोना को बढ़ने से रोकने की ठान ली है। विशेष मशीन को अपने खर्च से मंगवा कर सड़कों और सोसायटियों में सेनेटाइज़िंग का काम करवा रहे हैं जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। अधिकांश जनप्रतिनिधि जब जनता का साथ छोड़ घरों में बैठे हैं तब खुद को और सहयोगियों को पूरी तरह से सुरक्षित और सेनेटाइज करते हुए बाहर निकल कर दूसरों को भी सेनेटाइज करना छोटी बात नहीं है। अन्ना का कहना है कि लोग घरों से न निकलें। हम उनके लिए बाहर निकलकर पूरी सावधानी बरतते हुए सेनेटाइज कर रहे हैं।