Thursday, April 18, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
ED ने अनिल अंबानी को भेजा समन
Tuesday, March 17, 2020 - 4:20:18 PM - By प्रिंस तिवारी

फ़ाइल चित्र:अनिल अंबानी
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के संबन्ध में जांच शुरू कर दी है। इस केस के सिलसिले में रिलायंस कम्पनी के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी समन भेजा गया है । अधिकारियों से पता चला है कि यस बैंक के चेयरमैन के द्वारा दिए कर्ज में से कुछ खाते वैध नहीं हैं ।
अनिल अंबानी की कंपनी बड़े कर्ज धारकों की लिस्ट में शामिल है। इसी कारण ईडी ने उन्हें मुंबई के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि अंबानी ने कुछ निजी कारणों से छूट की मांग की है और ऐसी संभावना है कि उन्हें नई तारीख दे दी जाए । पिछले दिनों मीडिया में ख़बर आई थी कि अनिल अंबानी यस बैंक सबसे बड़े डिफॉल्टर्स में से एक है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी ट्वीट कर बताया था कि अनिल अंबानी ग्रुप ने यस बैंक से लिए क़र्ज़ में से 12800 करोड़ रुपए नहीं चुकाया। इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा के स्वामित्व वाले एस्सेल ग्रुप को 8400 करोड़ रुपए का डिफॉल्टर बताया।
अन्य डिफॉल्टर्स में दीवान हाउसिंग 4,735 करोड़ रुपए, आईएलएंडएफ़एस 2500 करोड़ रुपए और जेट एयरवेज़ 1100 करोड़ रुपए शामिल हैं। इसी प्रकार ईडी ने और भी नामों की पुष्टि की है जिसमें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और इंडिया बुल्स के चेयरमैन समीर गहलोत समेत कुछ अन्य शीर्ष उद्धोगपतियों को इसी सप्ताह ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में अन्य उद्धोगपतियों को भी ई डी और सीबीआई के सवालों का सामना करना पड़ सकता है।