Friday, April 19, 2024

न्यूज़ अलर्ट
1) मल्टी टैलेंटेड स्टार : पंकज रैना .... 2) राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश, खरगे की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारा.... 3) 8 फरवरी को मतदान के दिन इंटरनेट सेवा निलंबित कर सकती है पाक सरकार.... 4) तरुण छाबड़ा को नोकिया इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया.... 5) बिल गेट्स को पछाड़ जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान.... 6) नकदी संकट के बीच बायजू ने फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के साथ सस्पेंड की डील.... 7) विवादों में फंसी फाइटर, विंग कमांडर ने भेजा नोटिस....
घाटी में 29 वर्ष की हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हुआ- उमर अब्दुल्लाह
Friday, September 15, 2017 - 12:02:21 PM - By एजेंसी

उमर अब्दुल्लाह
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी सरगनाओं को हथियार उठाने की निरर्थकता को महसूस करने का सुझाव देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 29 वर्षों के दौरान हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
अब्दुल्ला पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था आतंकवादी सरगनाओं को खत्म करना ही होगा क्योंकि वे राज्य के बच्चों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें लालच देकर हिंसा के रास्ते पर ले जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, एक समय आतंकवादी सरगनाओं को समझना ही होगा कि सशस्त्र संघर्ष पूरी तरह निरर्थक है। जम्मू-कश्मीर में 29 वर्ष तक चली हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने इस वर्ष जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के मुखिया अबू इस्माइल और उसके सहयोगी अबू कासिम को कल मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के निवासी थे। अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमले में आठ यात्री मारे गये थे और 20 अन्य घायल हो गये थे।